तूफान मेल न्यूज नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में युवक का चाकू से गला रेतकर बदमाशों के फरार होने का मामला सामने आया है। यह घटना सिरमोर के पांवटा साहिब में देर रात पेश आई। कुंजा मंत्रालियों में एक मजदूर का चाकू से गला रेत कर वहां से फरार हो गए। युवक करीब 17 वर्ष का बताया जा रहा है जो यहां मजदूरी का काम करता था। घायल की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र खेमकरण के अलीगढ़ उतर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त युवक यहां काफी समय से क्रेशर पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।
देर शाम वह घर से कुछ ही दूरी पर शौचालय के लिए गया हुआ था। अचानक पीछे से किसी अज्ञात शख्स ने उसके गले पर चाकू से वार किया और फोन छीन कर भाग गया।
जब आसपास के लोगों ने युवक को लहूलुहान अवस्था में नीचे गिरा हुआ देखा वह उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। युवक अस्पताल में उपचाराधीन है।
चाकू से युवक का गला रेतकर बदमाश हुए फरार
