तूफान मेल न्यूज ,केलांग। रविवार को केलांग पंचायत घर में ग्राम सभा की बैठक हुई l जिसमें सभी ने पंचायत की बेहतरी के लिए कुछ सख्त कदम लेने की बात कही l फिजूल खर्च को देखते हुए पंचायत ने
सभी की सहमती से शादी, गोची , रलडाकस जैसे कार्यक्रम में बियर परोसने पर रोक लगाई l केलांग मे दूध को 50 रुपये करने का फैसला लिया l शादियों में अपने रिवाज को कायम रखने के लिए बाहरी तौर तरीकों को बंद करने की बात हुई जिसके लिए जल्द अलग से बैठक कर फैसला लेने की बात रखी गयी I

केलांग बाजार में गाड़ियों के वन वे सिस्टम को बदलने की मांग उठी l सफाई के लिए प्रशासन से मिलकर विशेष बैठक करने की बात की l पर्यटकों को सभी पर्यटन स्थलों को भेजने की मांग उठी
केलांग पंचायत में सौंदर्यीकरण करने के लिए बेहतर कदम उठाए l
केलांग पंचायत में पटवारी को तहसील ऑफिस में बैठने की बात रखी l विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश देने की मांग ग्राम सभा में सख्ती से रखी l इस मौके पर प्रधान सोनम जांगपो, उप प्रधान नावंग छेरिंग, जिला परिषद कुंगा बोध, बी डी सी टशी केसंग ने लोगों से पूरी सहयोग की बात कही ताकि पंचायत में विकास के लिए तेजी लायी जा सके l इस मौके पर पंचायत सचिव पूजा, वन रक्षक सुरेश, पटवारी भूपेंद्र मौजूद रहें l गौर रहे कि लाहुल-स्पीति में धार्मिक आयोजनों में शराब परोसी जाती है और धार्मिक आयोजन भी शराब के बिना नहीं होते लेकिन कुछ समय से शराब के साथ वियर परोसने की परंपरा शुरू हुई थी जिसे बंद कर दिया गया है।