तूफान मेल न्यूज शिमला।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में दो दिनों बाद फिर से मौसम बिगड़ेगा। 10 और 11 अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा।
वहीं, शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहा।
कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 32.2, ऊना में 31.4, बिलासपुर में 31.3, हमीरपुर में 29.6, सुंदरनगर में 29.3, मंडी में 28.8, चंबा में 28.7, भुंतर में 28.5, कांगड़ा-नाहन में 28.2, सोलन में 27.2, धर्मशाला में 25.0, शिमला में 21.1, मनाली में 20.4, कल्पा में 17.4 और केलांग में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
केलांग रहा सबसे ठंडा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान 0.2, कल्पा में 2.0, कुफरी में 5.1, डलहौजी में 6.3, मनाली में 6.4, शिमला में 8.3 और धर्मशाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।