तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 11 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि 9 अप्रैल को मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बारिश हो सकती है।
वहीं, आज गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में आज दोपहर बाद आसमना में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई।
हिमाचल में कहां रहा कितना तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 7.5, सुंदरनगर में 5.9, भुंतर में 5.0, कल्पा में माइनस 1.0, धर्मशाला में 10.4, ऊना में 9.7, नाहन में 13.9, केलांग में माइनस 3.1, पालमपुर में 8.5, सोलन में 7.2, मनाली में 1.4, कांगड़ा में 9.8, मंडी में 7.1, बिलासपुर में 11.0, हमीरपुर में 7.6, चंबा में 8.0, डलहौजी में 7.7, जुब्बड़हट्टी में 9.8, कुफरी में 3.7, कुकुमसेरी में माइनस 2.0, नारकंडा में 0.7, रिकांगपिओ में 2.1, पांवटा साहिब में 16.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।