तूफान मेल न्यूज ,आनी।
आनी खेल मैदान में दिव्यांगों के लिए हैल्थ कैंप का शुभारंभ डीसी कुल्लू ने आशुतोष गर्ग ने किया। इस बहुआयामी दिव्यांगता शिविर में 600 से अधिक लोग जांच करने पहुंचे हैं। लिहाजा आनी में स्वास्थ्य मेले जैसा माहौल बन चुका है।
गौर रहे कि रेडक्रॉस इकाई कुल्लू द्वारा 5 अप्रैल को आनी व 6 अप्रेल 2023 को निरमण्ड में बहुआयामी विकलांगता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगजनों की विकलांगता का आकलन करना है ताकि
उन्हें सहायता व आवश्यक उपकरण वितरित करने के साथ साथ इनके पुनर्वास की आवशयकताओं का पता लगाया जा सके। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि इसके लिए विकलांगजनो को जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए लोकमित्र केंदों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण 5 अप्रैल 2023 से पहले करवाना आवश्यक होगा। जिसमे अधार कार्ड, फोटो व हस्ताक्षर की कापी अपलोड करना भी अनिवार्य है।

सहायता एवं उपकरण केवल उन्ही लोगों को प्रदान किये जायेंगे जिनकी विकलांगता पूर्व में चिन्हित की गई है। विकलांग जनों की यह सूची संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के पास उपलब्ध हो।
दिव्यांग बच्चे और चलने में असमर्थ दिव्यांग जन को सहायता एवं उपकरण उनके अभिभावकों को प्रदान किए जाएंगे।

जिन्होंने हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र में ये आग्रह किया हो और ये उपकरण अभिभावक के आधार कार्ड प्रस्तुत करने के उपरांत प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में आनी में यह कार्यक्रम शुरू हो गया है और कल निरमंड में आयोजित होगा।
डीसी आशुतोष गर्ग ने आनी ब्लॉक की 37 पंचायतों के 40 दिव्यांगों को हैल्थ किट बांटी
बहुआयामी दिव्यांगता शिविर आनी में डीसी आशुतोष गर्ग ने आनी ब्लॉक की 37 पंचायतों के 40 दिव्यांगों को हैल्थ किट बांटी। इस अवसर पर आशुतोष गर्ग ने कहा कि इसका उद्देश्य जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगजनों की विकलांगता का आकलन करना है ताकि

उन्हें सहायता व आवश्यक उपकरण वितरित करने के साथ साथ इनके पुनर्वास की आवशयकताओं का पता लगाया जा सके।