तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
पुलिस लाईन कुल्लू की सभागार में क्राइम कम वेल्फेयर की बैठक
का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता कुल्लू जिला की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा कार्तिकेय (I.P.S.) ने की। सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक खजाना राम (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (H.P.S.) भी उपस्थित रहे ।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा कार्तिकेय (I.P.S.) ने क्राइम बैठक में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट संबंधित प्रभारियों से प्राप्त की गई । क्राइम वेल्फेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों व इनके शीघ्र निपटारे हेतु उचित दिशा-निर्देश जिले के सभी पुलिस पर्यवेक्षण अधियकारियों व थाना प्रभारियों को दिए।