Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में रिकार्ड वृद्धि हुई है। कोरोना ब्लास्ट के साथ सब प्रदेश में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को मास्क मेंडेटरी के आदेश दे दिए हैं और साथ में कोरोना नियमों के पालन के भी आदेश जारी कर दिए हैं।
354 मामले नए आए सामने
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 354 नए संक्रमित सामने आए हैं। यह इस साल के अब तक के रिकॉर्ड केस हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1196 के पास पहुंच गई है।
मंडी बना कोरोना का सिरमौर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान मंडी जिले में सबसे ज्यादा 75 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। कांगड़ा में 68 हमीरपुर में 58, शिमला में 43, बिलासपुर में 37, चंबा में 15, किन्नौर में 2, कुल्लू में 22 ,सिरमौर में 14, सोलन में 18, ऊना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं।
कहां पर कितने एक्टिव केस
कांगड़ा में 270 एक्टिव मरीज हो गए हैं। मंडी में 248, बिलासपुर में 112, चंबा में 47, हमीरपुर में 141, किन्नौर में 12, कुल्लू में 64, लाहौल स्पीति में 9, शिमला में 161, सिरमौर में 39, सोलन में 84 और ऊना में कोरोना के 9 एक्टिव मरीज हैं।