तूफान मेल न्यूज ,केलांग। लाहुल-स्पीति के शुलिंग गांव की सामने बाली पहाड़ियों में ग्लेशियर खिसकने से बर्फानी तूफान आया। जिस कारण आसपास के गांवों में अफरातफरी का माहौल बना। लोग सुरक्षित स्थान को भागे और अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।
नहीं हुआ कोई नुकसान:मानव वर्मा
एसपी लाहुल-स्पीति ने बताया है कि गोंदला पटवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल लाहौल के शूलिंग गांव के पहाड़ के सामने हिमस्खलन हुआ। इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।