तूफान मेल न्यूज, बंजार।
बंजार उपमंडल के ग्राम पंचायत सजवाड के गांव सोझा के गौरव ठाकुर हाल ही में सम्पन हुई परिक्षा में अस्सिटेंट प्रोफेसर महाविद्यालय कैडर जियोग्राफी के प्रोफ़ेसर बने ।
सोझा गांव से गौरव के पिता तेजा सिंह जो कि खुद भी हिंदी लेक्चरर के पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलाहच में कार्यरत है व माता सुनीता ठाकुर गृहिणी है ने बताया कि पुत्र गौरव ने 5 वी की पढ़ाई गांव सोझा के स्कूल से की ,10 वी की पढ़ाई जेएनवी पंडोह ,12वी की पढ़ाई जेएनवी हमीरपुर ,वीए राजकीय महाविद्यालय चंडीगढ़ ,एमए यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से पास की है ।अब हाल ही में 23 को परीक्षा पास कर अस्सिटेंट प्रोफेसर महाविद्यालय कैडर जियोग्राफी के प्रोफ़ेसर बने है

पर्यटन की दृष्टि से भी उभरते छोटे से गांव सोझा के युवक गौरव द्वारा इस उपलब्धि हासिल करने पर गांव सहित बंजार में खुशी की लहर है ।
वही बंजार विधयाक सुरेंद्र शौरी द्वारा सोझा गांव के युवक गौरव ठाकुर को इस उपलब्धि पर उन के माता पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवक द्वारा बंजार का नाम रोशन किया है व उन के उज्वल भविष्य की कामना की है ।