तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र के पास गाड़ी पलटी और गाड़ी क्रिकेट मैदान में पहुंची। इस दौरान एक राहगीर भी गाड़ी की चपेट में आया और दो लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहगीर व गाड़ी का चालक घायल है। इस वाहन में चार युवक सवार थे और ढालपुर से माहौल की तरफ जा रहे थे। राहगीर की पहचान दीपक वर्मा जच्छनी मणिकर्ण घाटी का बताया जा रहा है जिसे अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है जिसको कंधे में चोटें आई है। वाहन यशवंत सिंह चला रहा था जिसे हल्की चोटें आई है।
प्रत्यक्षदर्शी विनोद कुमार व रवि ने घायलों को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
ढालपुर मैदान में छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे जिन्होंने भागकर जान बचाई। जिस कारण बड़ी घटना घटने से बच गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।