तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बिन मुद्दों के सुक्खू सरकार पर आक्रोश दिखा रहे हैं तो केंद्र में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी मोदी सरकार के निशाने पर हैं। भाजपा नेता किसी भी सीमा तक जा कर इन की छवि को धूल धूसरित करने हेतु आतुर है। जिसे सारा देश देख रहा है कि कैसे लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध व्यवहार करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को निरस्त किया गया। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि संसद के भीतर , संसद के बाहर समस्त भाजपा दल गांधी परिवार को घेरने के लिए युद्ध स्तर पर एकजुट हो कर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

जबकि राहुल गांधी काश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल (भारत जोड़ो यात्रा ) कर देश में सौहार्द, शांति, अमन का आह्वान करते हैं और मोदी सरकार गरीबों पर टैक्स लगा कर अपने उद्योगपति मित्रों का पोषण करते हैं जो मोदी काल में विश्व भर के 602 पायदान से सीधे नं वन अमीरों में आज शुमार हैं । ये आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में लगाए। महंगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश, कालाधन वापस लाने के दावे सिर्फ जुमले ही साबित हुए। मोदीजी ने (मन की बात के कई एपिसोड बनाए किंतु अफसोस ! कभी भी जनता के मन की बात नहीं सुनी। भाजपा नेताओ की विकास में कोई रुचि नहीं और विकास में रुचि ले रही सुक्खू सरकार का सहयोग करने की बजाए सदन में वाकआउट किया जा रहा है। ये अति खेदजनक व निंदनीय है कि सदन में चर्चा के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जनता के मुद्दों पर कम किंतु प्रदेश के होनहार मुख्यमंत्री पे निजी आक्षेप ज्यादा करते हैं जो कि द्वेष भावना से प्रेरित लगता है और मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कवायद तथा लोकतंत्र के नियमों के विपरीत व्यवहार है। सुक्खू सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है और सभी वर्ग उनका नागरिक अभिनंदन करने को आतुर हैं।