तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हो रहा है और पिछले 24 घण्टों में 124 नए मामले सामने आए हैं। लिहाजा अब हिमाचल में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 798 के पास पहुंच गया है।
हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले तीन सप्ताह में कोरोना के 698 नए मरीज सामन आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 5 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हुए, जिससे अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंडी जिले में सबसे ज्यादा 31 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। शिमला में 18, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 17, कुल्लू में 11, बिलासपुर में 15, चंबा में 9 और सोलन में 7 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
हिमाचल में कोरोना ब्लास्ट: 24 घन्टे में 124 मरीज आए सामने
