Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में डेमोक्रेटिक सेटअप पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी तानाशाह है। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाकर राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस नफरत को खत्म करने के लिए राहुल ग़ांधी ने यात्रा शुरू की थी और चार हजार किलोमीटर यात्रा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोसेस चलाया गया।
मोदी जी बताएंअडानी आपके है कौन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जैसे ही पूछना शुरू किया कि मोदी जी अडानी आपके है कौन तो इस आवाज को दबाने के लिए राहुल ग़ांधी पर रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोसेस चलाया।
देश में न्यायपालिका को किया प्रो एक्टिव
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसके वाद कई सवाल पूछे कि आदनी की कंपनी को 20 हजार करोड़ कहां से मिले और यह पैसे किसके हैं। जब ऐसे सवाल राहुल गांधी पूछने लगे तो मोदी ने उनकी आवाज को दबाने के लिए उनकी आबाज को बंद करने के लिए देश की न्यायपालिका को भी प्रो एक्टिव किया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने केस किया था उसने केस बापस लेने को कहा था लेकिन यकायक उस व्यक्ति को पकड़कर लाया और फिर से केस करवाया और एक हप्ते में फैसला सुनाया गया और फिर 24 घण्टों में राहुल को लोकसभा की सदस्यता से बाहर कर दिया
आदनी के विकास को भारत का विकास देखा जा रहा है
सीपीएस ने कहा कि धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद के लबादे में लपेट कर सही नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अदानी धोखेबाज हैं और अदानी को लाभ देने के लिए देश को खतरे में डाला जा रहा है।
तानाशाह क्या चाहता है
उन्होंने कहा कि तानाशाह चाहता है कि उनके सामने कोई उनके बराबरी का उनके मुक़ाबके का कोई न रहे। इसीलिए पहले आडवाणी, शांता कुमार जैसे बड़े नेताओं को खत्म किया और अब विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। इसी कड़ी में राहुल की सदस्यता खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को बंद करना उचित नहीं है।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर हुई है देश की फजीहत
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि आज डेढ़ की फजीहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है। कई देशों ने भी तानाशाह मोदी के फैसले की आलोचना की है।