हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज देखए तूफान मेल न्यूज पर आज

Spread the love


तूफान मेल न्यूज शिमला।

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल दी है और ऊपरी क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है जबकि निचले क्षेत्र में घने बादलों से आसमान पैक है। विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 6 दिनों तक मौसम काफी खराब रहने वाला है। आज प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के कई जिलों में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है जिसमें राजधानी शिमला भी शामिल है जबकि कुल्लू जिला के ऊंचाई बाले क्षेत्रों में सुवह से बारिश शुरू हो गई है।

बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे किसानों बागबानों की चिंता बढ़ गई है। आजकल सेब,नाशपाती, प्लम,खुमानी आदि फसलों में फ्लावरिंग का समय है लेकिन भारी बारिश व तापमान में गिरावट के कारण इस पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं तापमान में आई गिरावट के कारण
एक बार फिर लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों जहां प्रदेश में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही थी, वहीं अब बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं पांच अप्रैल तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!