Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज
सैंज।
राजकीय महाविद्यालय सैंज में वीरवार को वार्षिक समारोह त्रिवेणी का आयोजन धूमधाम से किया गया । समारोह में जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का कॉलेज स्टॉफ व पीटीए कार्यकारिणी ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने सलामी दी । समारोह का शुभारंभ प्रज्वलन के साथ किया गया तथा कार्यकारी प्राचार्य प्रो० आर के सिंह ने कुल्लवी टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यातिथि का स्वागत किया । महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिमाचली, हिंदी पंजाबी आदि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा में बैठे व्यक्तियों का खूब मनोरंजन किया । महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो० आर के सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से वर्षभर की उपलब्धियों को पेश किया । उन्होंने बताया कि सैंज कॉलेज का अपना भवन न होने के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं, कार्यालयी कामकाज़ व अन्य गतिविधियां सीनियर सेकंडरी स्कूल सैंज के कमरों में करवाई जाती है । उन्होंने कहा कि विद्यालय के कुशल प्राध्यापकों के प्रयासों से कॉलेज का शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन रहा । ऊधर मुख्यातिथि आशुतोष गर्ग ने कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियां होने के बाबजूद सैंज कॉलेज में बच्चों का परीक्षा परिणाम व अन्य सभी गतिविधियां सराहनीय है । उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य का स्वर्णिम काल होता है जिसमें सभी तरह की सीख मिलती है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दैनिक दिनचर्या में अखबारों को ज़रूर पढ़ना चाहिए । उन्होंने इंटरनेट का प्रयोग सकारात्मक तरीके से करने की नसीहत दी । उपायुक्त ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से आज सभी प्रकार की जानकारियां एकत्रित करने आसान है लेकिन इसे संयम व सुनियोजित तरीके से प्रयोग करने की ज़रूरत है । मुख्यातिथि ने सैंज कॉलेज के भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी विभाग को दिए । इस अवसर पर तहसीलदार सैंज हीरा चंद नलवा, व्यापार मंडल सैंज के प्रधान खेवा राम काईथ, सीसे स्कूल सैंज के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।