ढालपुर में भगवान राम का भक्तो ने किया गुणगान
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन जहां माता के मंदिरों में नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। तो वही भारतवर्ष में भगवान राम का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुल्लू जिला मे भी रामनवमी के अवसर पर भगवान रघुनाथ के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। तो वही जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला के प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर ढालपुर तक एक शोभायात्रा भी निकाली गई।

जिसमें सैकड़ों लोगों ने भगवान श्री राम का गुणगान किया। इस शोभायात्रा में महिलाओं व पुरुषों ने भजन कीर्तन करते हुए भगवान राम की महिमा का भी बखान किया। यह कार्यक्रम जिला कुल्लू के विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा आयोजित की गई। वही ढालपुर के रथ मैदान में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक महेंद्र ने बताया कि भारतवर्ष में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

क्योंकि रामनवमी के दिन जहां भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है। तो वहीं मां दुर्गा के नवरात्रों का भी समापन हो रहा है। ऐसे में आज का दिन हिंदू समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है।