-कहा-समाज में सराहनीय कार्य कर रही है जिला कुल्लू की मीडिया
तूफान मेल न्यूज ,सैंज। प्रेस क्लब ऑफ सैंज का पत्रकार कल्याण कोष खुल गया है। वीरवार को सैंज प्रेस क्लब प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कुल्लू आषुतोष गर्ग ने पत्रकार कल्याण कोष का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब पधारने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

पत्रकार कल्याण कोष के शुभारंभ पर प्रेस क्लब सैंज द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि तथा अन्य अथितियों का टोपी मफलर पहनाकर कर सम्मान प्रदान करने के बाद उपायुक्त कुल्लू द्वारा कल्याण कोष के शुभारम्भ पर प्रेस क्लब सैंज के प्रधान झाबे राम ठाकुर ने कहा कि इस कल्याण कोष के खोलने से पत्रकारों को गंभीर बीमारी तथा अन्य दुर्घटनाओं के समय आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि कुल्लू में इस तरह के कोष का संचालन पहले से किया जा रहा।

एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। सैंज प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष खुलने पर उन्होनें सैंज के पत्रकारों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी आशुतोष गर्ग ने सैंज प्रेस क्लब के सदस्यों को इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में पत्रकारों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होनें कहा कि सैंज प्रेस क्लब बेहतरीन कार्य कर रहा है। सैंज की जनसमस्याओं को प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचने पर समाधान करने में भी सहयता मिल रही है।

प्रेस क्लब सैंज की ओर से की गई मांग पर डीसी कुल्लू ने प्रेस क्लब भवन के पास दो सोलर लाइट, टॉयलेट सुविधा देने को स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सैंज हिरा चन्द नलवा, एसएचओ सैंज धीरज गुलेरिया सैंज स्युंक्त संघर्ष के अध्यक्ष महेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण मेला कमेटी सैंज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष खेवा राम कायथ, वरिष्ट उपाध्यक्ष लग्न चंद, महासचिव लीलाधर चौहान प्रेस क्लब सैंज के महासचिव बुद्धि सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रमेश धामी, कोषाध्यक्ष सपना शर्मा, स्लाहकार अशोक कुमार के अलावा महेंद्र पालसरा,धनबीर ठाकुर, निधि सिंह, गुमत राम, बलदेव सिंह, टेक सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
