तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
अष्टमी नवरात्र के अवसर पर भुटिट कालोनी में आज दुर्गा स्वीट एवं फास्टफूड कार्नर का विधिवत उदघाटन पूर्व बागबानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश के कर कमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अब तक ऐसा कोई स्वीट कार्नर नहीं था जिसकी बढ़ती आबादी के चलते यहाँ भारी माँग थी जो अब पूरी हो गई है ।

स्वीट कार्नर के मालिक पवन ठाकुर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप ग्राहकों की मांग और आपूर्ति तथा अच्छी गुणवता के मिषठानों, फास्टफूड को तैयार करे जिसमें आपका सफल भविष्य है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।