तूफान मेल न्यूज हमीरपुर। बस-बाईक टक्कर में बाईक चालक युवक की मौत हो गई है। यह घटना
हिमाचल के हमीरपुर जिला में घटी। हमीरपुर से करीब 6-7किलोमीटर आगे अमरोहा चौक पर एक बाइक सवार बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया गया है। बताया रहा है कि युवक ओवरटेक कर रहा था जिस समय बाईक बस से टकरा गई और युवक बिना हेलिमेंट के था। बस हमीरपुर से नादौन जा रही थी।
बस-बाईक टक्कर में राजस्थान के युवक की मौत
