बंजार में 4 मामलों में 12 हजार 854 अफीम के पौधे किए नष्ट
खेती करने वालो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

Spread the love


तूफान मेल न्यूज बंजार।

जिला कुल्लू में नशा तस्कर पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जहां लगातार जारी है। तो वही अब नशे की खेती करने वालों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने खेतों में उगाई गई अफीम की खेती को नष्ट किया है। तो वही खेत के मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

पुलिस की टीम ने 4 जगहों पर अफीम की खेती को नष्ट किया है। बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला चिपनी गांव में पेश आया। जहां पर पुलिस की टीम ने स्थानीय निवासी केवल राम खेत से 1225 अफीम के पौधे नष्ट किए। वही, कुछ पोधो को सेंपल के तौर पर रख लिया है। वही, दूसरा मामला मझातन गांव में पेश आया। जहाँ पर स्थानीय निवासी प्रताप के 5 बिस्वा खेतों में अफीम के 2120 पौधे नष्ट किए। तीसरा मामला साथ लगते इलाके में पेश आया जहाँ पर पुलिस की टीम ने एक खेत से 4509 अफीम के पौधे नष्ट किए गए। इसके अलावा चौथे मामले में भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक खेत में 5000 अफीम के पौधों की खेती की गई थी। जिसे पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया है। वहीं यह अफीम किस व्यक्ति के खेत में उगाई गई थी इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में पुलिस की टीम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और इस भूमि की निशानदेही करने के बाद भूमि मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा मामला भी दर्ज किया जाएगा। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करने में जुट गई है और राजस्व विभाग की मदद से खेती करने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि उन पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!