ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल द्वारा प्रदेशभर के साहित्यकारों को सम्मानित

Spread the love


तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल ने अटल सदन कुल्लू में राज्य स्तरीय वार्षिक साहित्यक अधिवेशन मनाया। अधिवेशन में डॉ. गंगा राम राजी मुख्यातिथि रहे। पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित रहे। वार्षि‌क अधिवेशन में प्रदेशभर के साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया। कुल्लू चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दीपक शर्मा कुल्लवी को याद किया गया।


इससे पूर्व साहित्यकार वैशाली विष्ट ने महिला सशक्तिकरण, इंदु पटियाल ने मां और बेटी का संवाद, सरला चंबियाल ने संस्कृत वंदना, रमेश चंद मस्ताना ने समय और मानव, इंदु भारद्वाज ने अजमत का अहसास में जिंदा, पुनीत पटियाल ने महाराणा प्रताप, निरजर शर्मा ने अपने जीवन की पहली कविता सुनाई, राजीव गौड़, ऋषभ शर्मा ने दीपक शर्मा कुल्लवी द्वारा लिखे गए भजन का गायन किया। साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने पर साहित्यकार डॉ. होमेंद्र कुमार राजपूत,

हिरालाल ठाकुर, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र मिन्हास, वीना वर्धन, अमर नाथ धीमान, जय म्हलवाल, तृप्ता देवी, प्रवीण शास्त्री, नरेश कंवर, फिरासत खान, पुनीत पटियाल, इंदु भारद्वाज, इंदु पटियाल, ओम शास्त्री, सरला चंबियाल, बिंदु शर्मा, अजय शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थापक जयदेव विद्रोही, विद्या शर्मा, कुमुद शर्मा, रेणु शर्मा, नीरज गोस्वामी, रिभा शर्मा, आराध्या शर्मा, मंजू शर्मा, डॉ. सूरत ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!