तूफान मेल न्यूज़,बजौरा
बजौरा के दोगाधार में कुछ दिन पहले ढाई मंजिला मकान आग में जलकर राख हो गया। आग लगने से जान मान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, परंतु पीड़ित परिवार का 20 से 25 लाख का नुकसान हो गया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत दी गई।
पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा कार सेवा दल संस्था से मदद के लिए संपर्क किया गया, और संस्था के सेवादारों द्वारा परिवार से पूछा गया कि उन्हें अभी किस सामान की अधिक आवश्यकता है। पीड़ित परिवार का कहना था, कि उनके घर में आग लगने से उनकी गौशाला भी पूरी तरह से जल चुकी है, और कई दिनों से गौ माता बारिश में बाहर है। इसलिए गोऊ शेड बनाने के लिए उन्हें लोहे की 18 चादरों की आवश्यकता है।
संस्था द्वारा उनके इस प्रस्ताव को कार्यवाही मे लाते हुए तीन-चार दिन के बाद उनके परिवार के सदस्यों को कुल्लू बुलाकर संस्था के सेवादारों द्वारा लोहे की 18 जस्ती चदरें दी गई, ताकि वह गौशाला का पुनर्निर्माण कर सके।
इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था से अध्यक्ष मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा, सदस्य दलजीत सिंह, मुकेश अरोड़ा और बबीता ठाकुर मौजूद रहे।