खाना बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के पास सियाल गांव में एक खोखा नुमा मकान में आग लग गई। उप पुलिस अधीक्षक मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई हादसे के दौरान खोखे में 5 बच्चे खेल रहे थे जिन्हें समय रहते ही बाहर निकाल लिया गया आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है डीएसपी मनाली ने बताया कि सियाल गांव में नेपाली मूल के मजदूर बतौर किराएदार मकान में रह रहे थे दोपहर लगभग 1:00 बजे जब बच्चा खाना गरम करने के लिए गैस जलाने की कोशिश कर रहा था उस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली गनीमत रही कि समय रहते बच्चे अपने आप वहां से बाहर निकल गए वहीं घटना की सूचना मिलने पर विधायक मनाली भुवनेश्वर गौर ने भी दुख व्यक्त किया है और उन्होंने एसडीएम से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की निर्देश दिए हैं