Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
-महिलाओं को 23 मधुमक्खी के बॉक्स किए वितरित
तूफान मेल न्यूज ,बजौरा। कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पूर्व में प्रशिक्षित मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया गया और फीडबैक भी ली गई कि मधुमक्खी पालकों को किस तरह से परेशानियां आ रही है ताकि उन परेशानियों का समाधान किया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के सचिव जसपाल सिंह रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डाक्टर केसी शर्मा ने चीफ गेस्ट का कुल्वी परंपरा के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर देव नारायण सहकारी सभा संचालक वीर चंद ने महिलाओं को 23 मधुमक्खी के बॉक्स गिफ्ट के तौर पर वितरित किए। इस अवसर पर वन विभाग,सहकारिता विभाग,कृषि विभाग के अधिकारियों सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी केसी शर्मा ने कहा कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर था और इस शिविर में मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया और फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन ट्रेनियों को दिया गया जो पहले यह प्रशिक्षण ले चुके हैं और मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन से यहां के युवा व महिलाएं रोजगार कमा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य किसानों को मजबूत बनाना है। उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इस अवसर पर मुख्यतिथि जसपाल सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा सराहनीय कार्य कर रहा है। किसानों को हर सुविधा व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देव नारायण सोसायटी ने संघर्ष किया है और आज समाज के लिए प्रेरणा दायक बना है।