समय पर हटाया जाए जर्जर हालत में खड़ा यह पेड़
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
कुल्लू कोर्ट कांप्लेक्स के पास एक टूटा हुआ पेड़ दुर्घटना को न्योता दे रहा है। गनीमत है कि यह पेड़ लगभग एक सप्ताह से टूटा हुआ है और साथ के पेड़ों से लटका हुआ है ।

दूसरे पेड़ों के सहारे जर्जर हालत में खड़ा हुआ यह पेड़ आखिर कब तक गिरने से बचा रहेगा । इसके गिरने से गाड़ियों व राहगीरों को भी नुकसान हो सकता है । दुर्घटना के खतरे को देखते हुए इसे यहां से समय पर निकाल देना चाहिए। आजकल मौसम भी खराब चल रहा है ऐसे में जर्जर हालत में दूसरे पेड़ों के सहारे खड़ा यह पेड़ कभी भी गिर सकता है । हवा के झोंके से तो यह पेड़ इधर- उधर जहां मर्जी गिर सकता है ।

वहीं बार एसोसिएशन कुल्लू के प्रधान अधिवक्ता नवनीत सूद ने बताया कि इसके बारे नगर परिषद को सूचित कर दिया है । उन्होंने पेड़ को यहां हटाने के लिए कहा हैं ।