तूफान मेल न्यूज, शिमला।
राज्य इंटक अध्यक्ष महिमन चंद्र की अगुवाई में एक परतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मिला तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व आने वाले समय मे किस तरह संगठन को मजबूत करना इस बारे मे मुख्य्मन्त्री द्वारा दिशा निर्देश दिए गए । महिम्न चन्द्र ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इंटक संगठनात्मक गतिविधियों बारे सीएम को अवगत करवाया गया। सीएम से आउटसोर्स कर्मचारियों, दैनिक भोगी कर्मचारियों व कर्मचारियों की अन्य समस्या बारे विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इंटक मजदूरों, कर्मचारियों के हितों के लिए बनाया गया संगठन है तथा इस विषय पर मुख्यमंत्री से गहन चर्चा की गई। वहीं सचिवालय मे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिटु से भी मुलाकात की व प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान से मिले । प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में विभिन्न पदाधिकरिओ से मिले तथा सभी से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
राज्य इंटक अध्यक्ष महिमन चंद्र की अगुवाई में एक परतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से मिला
