तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार ने कुल्लू की जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार कुल्लू जिला को कैबिनेट मंत्री से वंछित रखा है। जबकि आज से पहले किसी भी सरकार ने कुल्लू को मंत्री पद से बाहर नहीं रख। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार सिर्फ भाजपा के कार्यों का नाम बदल कर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सीपीएस बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि एक घर में जितनी महिलाएं हैं सभी को अलग-अलग 1500 रुपए दिए जाएंगे लेकिन अब सरकार कह रही है कि एक लाख 32 हजार महिलाओं को ही 1500 दिए जाएंगे। लेकिन प्रदेश की 35 लाख महिलाएं 1500 का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान केंद सरकार को गाली देने बाले वर्तमान सीपीएस केंद सरकार के गुण गा रहे है। उन्हें मालूम है कि अब जो भी काम प्रदेश में हो रहे हैं वे केंद्र सरकार की योजनाएं हैं।
कुल्लू को कैबिनेट मंत्री न देकर सुक्खू सरकार ने किया यहां की जनता का अपमान:गोविंद सिंह ठाकुर
