तूफान मेल न्यूज ,पतलीकूहल।
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर शिरड रिजोर्ट के पास एक गाड़ी पलटनें का समाचार है। इस गाड़ी में दो लोग सवार थे और गाड़ी मनाली की तरफ जा रही थी कि रिजोर्ट के पास पहुंचने पर गाड़ी स्किड होकर पलटी। एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इको फोर्ड वाहन नंबर 43 ए 0404 बाहन पलट गया और दोनों सवारियां सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि यहां पर डंगा गिरा हुआ है जिस कारण सड़क में कीचड़ व मिट्टी है जिस कारण गाड़ी स्किड हुई।
शिरड रिजोर्ट के पास गाड़ी पलटी बाल-बाल बची दो जाने
