तूफान मेल न्यूज ,भुंतर।
भुंतर से राम नगर के लिए परिवहन बस की हरी झंडी दिखाकर जिला परिषद सदस्य खोखन बार्ड से आशा ठाकुर की अध्यक्षता में बस कि अगवाई की गई।

समय सुबह 9 बजे भुंतर वाय जरड ,रुआडू होकर राम नगर के लिए बस शुरू कर दी गई है। इस मौके पर मंझली पंचायत के उपप्रधान मेहर चंद, वार्ड पंच पंकज ठाकुर, वार्ड पंच मंजु, ध्यान सिंह, जेष्ठा पंचायत से घनश्याम, महिला मंडल प्रधान मनोरमा सचिव रामदाई, सरिता, मीरा, रामभोपाल, भूईन पंचायत के उपप्रधानहरदयाल, मनोज, गोयल युव राज, लोत राम, दीपू, राज ठाकुर, नरेश घई, विटू, सनी, राजेश, वरुण, प्रेम, गीता, मनोज,
लुदरीऔर इसके अलावा सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया
