Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज बिलासपुर।
घुमारवीं के नसवाल गांव में शनिवार को अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक खंड घुमारवीं के प्रधान दिला राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मोर्चा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। प्रधान दिला राम ने बताया कि बिखरे समाज को एकजुट करने के लिए मोर्चा के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि वंचित समाज को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हर घर में संविधान की प्रति पहंुचाना तथा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य प्रगति पर है। इस मुहिम में युवा वर्ग भी आगे आ रहा है जो कि मोर्चा के भविष्य के लिए अच्छी बात है। इसके अलावा समाजिक कुरीतियों में शामिल जातिगत भेदभाव, छुआछूत आदि को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध हैै। ऐसे में यदि कोई इन नियमों की उल्लंघना करता है तो कानूनन दंडात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। वहीं मोर्चा के प्रदेश संयुक्त सचिव कर्म सिंह ने कहा कि अब समाज पढ़ा लिखा है तथा इस समाज को दबाना सहज नहीं है। किंतु इसके लिए लोगों को स्वयं आगे आना होगा। कर्म सिंह ने कहा कि भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर ने सोए समाज को जगाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। कृतज्ञ समाज को भी चाहिए कि वे बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलें और उनके सपने को साकार करें। इसके अलावा मोर्चा के जिला प्रधान सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक सीता राम कौंडल ने कहा कि मोर्चा समाजिक समरसता, समता, समस्वरूप आदि विषयों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस गति से लोग मोर्चा की बातों को समझते हुए स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि अब समाज जाग रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा दूर दराज के गांवों में भी इस लौ को पहंुचाया जाएगा। मोर्चा के महासचिव नंद लाल आचार्य ने बताया कि बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब जी जयंती को और भव्य तरीके से मनाने बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि
जिले के कोने कोने में बाबा साहेब जयंती को मनाया जाएगा। इसी आशय को लेकर 13 मार्च को बिलासपुर नगर के रौड़ा सेक्टर में स्थित संत शिरोमणी गुरू
रविदास जी महाराज के मंदिर परिसर में विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में दिला राम, बलदेव सिंह, सोहन सिंह, तेज सिंह, भगत सिंह, विपन बंसल, जय राम, बलदेव सिंह, रमेश कुमार, सीता राम, नंद लाल आचार्य, बुद्धि चंद, ज्ञान चंद, अमर नाथ, राकेश कुमार, रणजीत सिंह, कश्मीर सिंह, ज्ञाना राम रनौट, जसवंत सिंह धीमान, देव राज चंदेल, राजेंद्र पाल भाटिया, सोहन लाल आदि गणमान्य लोग
मौजूद रहे।