तूफान मेल न्यूज ,निरमंड।
व्यापार मंडल निरमंड के आज होने वाले चुनावों में आपसी सहमति न बनने के चलते ये चुनाव अब मतदान के जरिए होंगे,जिसके लिए निरमंड प्रशासन ने 4 मार्च का दिन मुकर्रर कर दिया है।आज यहां चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए चुनावी पर्यवेक्षक रोशन जोशी व सुरेंद्र कौर ने बैठक के दौरान तमाम व्यापारियों से आपसी सहमति से नई कार्यकारिणी को गठित करने की अपील की।परंतु इस पर स्दस्यों के मध्य कोई भी सहमति न बनने के चलते उन्होंने चुनाव 4 मार्च को मतदान के जरिए करवाने की घोषणा की।तय कार्यक्रम के अनुसार 27,28 फरवरी व 1 मार्च को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव व कोषाध्यक्ष के पद हेतू इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, वहीं 2 मार्च को नाम वापिस लिए जा सकेंगे व 3 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी तथा इसके उपरांत 4 मार्च शनिवार को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी।इसके बाद मतगणना के कार्य के सम्पन होते ही चुनावी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही पदों के चाहवान व्यापारियों ने इन चुनावों को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
चार मार्च को होंगे निरमंड व्यापार मंडल के आम चुनाव, प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर तय किया चुनावी कार्यक्रम
