तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू । भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिला की 22 से अधिक टीमें भाग ले रही है। भाषा एवं संस्कृति अधिकारी सुनिला ठाकुर ने बताया कि लोक नृत्य को प्रमोट करने व इसे बचाए रखने एवं संवर्धन के उद्देश्य से प्रदेश सरकार इस तरह के आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि यहां प्रथम आने बाली टीम का चयन राज्य स्तर के लिए व राज्य में प्रथम आने बाली टीम राष्ट स्तर के लिए चयनित होती है। वहीं संस्कृतिविद डाक्टर दयानंद गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए कार्यशालाओं का भी आयोजन होना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि कुल्वी लोक नृत्य कई विधाओं में होता है और जिसके कई प्रकार हैं। जिसमें खड़ायत,फेटी नाटी, ढिल्ली नाटी, बाखली,गोखड़ू,बांठड़ा,तर्वासा आदि शामिल है। लिहाजा लोकनृत्य की धुन में अटल सदन गूंज उठा है।