तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की नगर शाखा ने Grooms Sr Sec Public School नगर में एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया । इसमें बैंक कर्मचारी जोगिंदर पाल एवं हिमी दत्त ने बैंक और नाबार्ड की योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग साइबर फ्रॉड, एटीएम और यूपीआई के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल की एमडी श्री मति ऋतु प्रार्थी ने 10+2 के छात्रों को सामान्य बैंकिंग के बारे में अवगत करवाया।
वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन
