तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल। मनाली गुड्स कैरियर यूनियन सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्योँ में हमेशा अपनी सक्रिय भूमिका निभाता आया है।

इस बार भी ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में मनाली में 300पेड़ लगाकर उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। शुक्रवार को यूनियन मन्नू गुड्स कैरियर यूनियन के प्रधान शिशुपाल, महेश ठाकुर सचिव संजीव कुमार चेयरमैन दीनानाथ सहित अन्य ओहदेदारों ने कोष-बेली के 300 पौधे रोपे हैं। यह पौधे मनाली भूतनाथ मंदिर परिसर के समीप रोप गए हैं। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने मन्नू गुड कैरियर यूनियन के इस कदम की सराहना की है उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में हरित क्षेत्र कम होता जा रहा है जबकि जनसंख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है ऐसे में पेड़ लगाना समाज सेवा के क्षेत्र में एक बढ़िया और सराहनीय कदम है