Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
16 मार्च को आयोजित होगा चलो राजधानी कार्यक्रम
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देश में अदानी ग्रुप के द्वारा एलआईसी व एसबी आई में हुए घोटाले को लेकर आ गए कांग्रेसी उग्र हो गई है और अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में जिला कुल्लू में 6 से लेकर 10 मार्च तक अदानी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा जिला स्तर से लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। वहीं 16 मार्च को चलो राजधानी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता शिमला में राज भवन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और अदानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सेसराम आजाद का कहना है कि आज लोगों के मन में डर बैठ गया है कि एसबीआई बैंक में एलआईसी में उनके द्वारा निवेश किया गया पैसा सुरक्षित है या नहीं। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार भी इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। जिसके लिए अब कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने पड़ रहे हैं। सेस राम आजाद का कहना है कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई है। अदानी ग्रुप में 4 बेनामी कंपनियों का गठन कर देश के खजाने को लूटा है। एलआईसी के 40000 उपभोक्ताओं की 80 हजार करोड़ राशि का घपला किया गया और केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई ने भी 26 हजार करोड रुपए का कर्जा केंद्र सरकार के कहने पर दिया हैं। ऐसे में अमेरिका की एक कंपनी के द्वारा इस घोटाले को उजागर किया गया है। अब कांग्रेस कार्यकर्ता मांग रखते हैं कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले पर एक जांच कमेटी का गठन किया जाए। सेस राम आजाद ने कहा कि अब जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़कों पर उतर कर अदानी ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।