तूफान मेल न्यूज,मनाली। पुलिस स्टेशन मनाली और कुल्लू के अंतर्गत एनडी एंड पीएस के दो मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

पहला मामला थाना मनाली के अधिकार क्षेत्र में दर्ज किया गया जिसमें कमलेश (24 वर्ष) पुत्र देवी राम निवासी गांव पिनी- तलपिनी डाकघर कस्लाधी तहसील भुंतर को गिरफ्तार कर दिया है। उक्त व्यक्ति को हरिपुर कॉलेज मोड़ के पास गजान लिंक रोड पर पेट्रोलिंग करते हुए गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति से 5 किलो 70 ग्राम चरस पकड़ी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरा मामला थाना कुल्लु के अंतर्गत दर्ज किया गया। पुलिस थाना कुल्लू के अधिकार क्षेत्र में लेस राज (30 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव तंदला तहसील और जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति को चंजला रोड सोयल- टंडला में नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से 2.072 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई जारी है।