कार सेवा दल, संस्था की ओर से बेटे के इलाज़ के लिए दी गई 20,000 की सहयोग राशि

Spread the love

7 साल के आयुष शर्मा का होगा वोल्वमेरो ट्रांसपोर्

तूफान मेल न्यूज ,भुन्तर प्रमोद शर्मा भुन्तर के रहने वाले है, जो शाड़ाबाई के किसी निज़ी स्कूल के प्रिंसिपल है। प्रमोद शर्मा का बेटा आयुष शर्मा 7 साल का है जो तीसरी क्लास में न्यू ईरा मॉड्रन स्कूल में पढ़ता है।
आयुष के कैंसर का इलाज़ दो वर्षों से पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। जिसका लगभग खर्च अभी तक का 12 लाख के करीब हुआ है। प्रमोद शर्मा जो एक निज़ी स्कूल चलाते है, उन्होंने स्कूल की बिल्डिंग लोन पर बनाई है जिसका लोन वह अभी तक भर रहे है। अभी तक का इलाज़ कासारा खर्च इन्होंने जैसे तेसै कर दिया।
इनके बेटे के की कीमो थैरेपी हो चुकी है इससे आगे बच्चे को एक इंजेक्शन की कीट लगनी है जो तुर्की से मंगवाई जायेगी। जिसका खर्च लगभग 15 लाख का है, और उसके बाद पीजीआई के डॉक्टर द्वारा वॉल्मेरो ट्रांसप्लांट किया जायेगा। जिसके इलाज़ के लिए डॉक्टरों ने परिवार को लगभग 50 लाख तक का खर्च बताया है।
प्रमोद शर्मा ने अभी तक की सारी जमा पूंजि बेटे के इलाज़ पर लगा दी है और अब वो आगे का इलाज़ करवाने में आर्थिक रूप से असमर्थ है।
इसलिए वह अपनी इस समस्या को लेकर कार सेवा दल के कार्यलय में आये और अपनी समस्या को संस्था के सेवादारों के सामने रखा। संस्था के सेवादारों द्वारा बच्चे के इलाज के लिए इनके पिता प्रमोद शर्मा को 20,000 रुपए की सहयोग राशि भेंट की
कार सेवा दल के अध्यक्ष श्री मनदीप सिंह द्वारा कुल्लू की जनता से भी अपील की गई है कि आयुष शर्मा के इलाज के लिए सहयोग जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!