कुल्लू के देवसदन में शास्त्रीय संगीत की रही धूम
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू
कुल्लू के देव सदन में 22वें श्याम संगीत सम्मेलन में देश के नामी कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत में खूब रंग जमाया। देर रात तक देवसदन मे सुरों की महफ़िल जमी और दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। रंगारंग शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की इस संध्या में देश के नामी कलाकारों ने रंग जमाया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में खासकर दिल्ली के वायलिन बादन पंडित संतोष कुमार नाहर ने वायलिन वादन में खूब मनोरंजन करवाया जबकि शास्त्रीय संगीत गायक पंडित रितेश व रजनीश मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी।इसके अलावा इस कार्यक्रम में तबला वादन में पंडित अभिषेक मिश्रा बनारस और हारमोनियम में तरुण जोशी चंडीगढ़ ने संगत देकर माहौल को रंगीन बना दिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त क़ुल्लू आशुतोष गर्ग शामिल हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉनसन तारा इंटरनेशनल स्कूल रायसेन की एमडी बाला जॉनसन ने की। श्याम संगीत सम्मेलन समिति के अध्यक्ष डॉ सूरत ठाकुर व उपाध्यक्ष डाक्टर विद्या सागर ने इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन वर्ष 2002 से मनाया जाता रहा है और यह सम्मेलन संगीत गुरु स्वर्गीय श्यामलाल ठाकुर को समर्पित होता है। तब कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के जीते जी शुरू की ग्ई थी। लिहाजा उनके देहांत होने के बाद अबे संगीत सम्मेलन की कमान उनके शिष्य मिलकर संभाल रहे हैं। इस मौके पर नामी कलाकारों के मंच पर चढ़ने से पहले स्थानीय शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षुओं ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया।