लाहौल में आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर तीन दिवसीय  कार्यशाला आयोजित

Spread the love

लाहौल में नेहरु युवा केन्द्र केलांग द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई | तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सत्र के दौरान प्रताप सिंह प्रवक्ता ने युवाओं में बढ़ते नशे एवं उसके निवारण के बारे में चर्चा के दौरान कहा की अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उनके रोजाना गतिविधियों पर भी फोकस करना चाहिए कार्यशाला में विशेष अतिथि वीरेंदर पंचायत प्रतिनिधि ,ग्राम पंचायत तांदी ने कहा की युवाओं को राष्ट सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कि आज के बदलते सामाजिक परिवेश में जरूरत है और उन्हें राष्ट को सर्वोपरि मान कर अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए | ताकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके |अध्यक्ष बाल कल्याण समिति लाहौल स्पीति कुंदन शर्मा ने युवाओं को सोशल मीडिया के सम्बन्ध में युवाओं को अवगत कराया जिस में युवाओं को सोशल मीडिया से हो रहे खतरे व उनसे बचाव वह प्रभावी कदम उठाने की भी चर्चा की | दिनेश वर्मा प्रवक्ता द्वारा युवाओं को शिक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर, व रिंकू, प्रवक्ता ने खान पान व उनसे मिलने वाले पोषण आहार के बारे में युवाओं को अपनी जानकारी प्रदान की | युवाओं ने भी अपना पूरा योगदान देते हुए उनसे अपनी बात साँझा की | इसके बाद नेहरु युवा केन्द्र केलांग ने शिविर में उपस्थित विशेष अतिथि, सभी स्त्रोत व्यक्तियों, संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं और सभी युवाओं को सम्मानित किया |  नेहरु युवा केन्द्र केलांग उपनिदेशक श्री राम सिंह ने तीन दिवसीय कार्यशाला में आये विशेष अतिथि, सभी स्त्रोत व्यक्तियों, संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं का धन्यावाद करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारियों को समाज में प्रचारित करें तथा लाहौल स्पीति के समस्त गांव में गठित युवा मंडलों को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में शामिल करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!